मेरठ: शुक्रवार को मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Man kills wife in Meerut) कर दी और इसके बाद फरार हो गया. पति ने पत्नी की लाश को कम्बल में लपेट कर बेडरूम में रख दिया. इसके बाद बच्चों को लेकर वह फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है.
मेरठ में पति ने पत्नी की हत्या की मेरठ में हत्या की वारदात नौचंदी थाना क्षेत्र मे हुई. शास्त्री नगर के एल ब्लाक में कमल अरोड़ा उर्फ जॉन अपनी पत्नी डिंपल ओर दो बेटों के साथ रहता है. शुक्रवार की दोपहर डिम्पल का शव बेडरूम में कम्बल में लिपटा मिला. बच्चों ने बताया कि पापा उनको उनकी बुआ के घर छोड़ आये थे. डिम्पल का शव खून से लथपथ मिला. शरीर में कई जगह धारदार चीज से वार किये गये हैं. हत्या के बाद पति फरार हो गया.
शुक्रवार को जब बुआ कमल के घर मेरठ पहुंची तो देखा गेट पर ताला लगा हुआ था. बुआ ने कमल और उसकी पत्नी डिंपल को कई बार फोन मिलाया. लेकिन फोन रिसीव नही हुआ. तब बुआ ने किसी तरह गेट का ताला तोड़ा ओर किसी तरह गेट के अंदर दाखिल हुई. उनको बेडरूम में डिम्पल का शव कम्बल से लिपटा मिला. वह बुरी तरह लहूलुहान थी. डिम्पल की लाश देख कर बुआ घबरा गई. उन्होंने पड़ोसी ओर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
शास्त्री नगर के एल ब्लाक में कमल अरोड़ा का घर पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.कमल के दो भाई हैं. एक भाई सोनीपत ओर दूसरा भाई फरीदाबाद में रहता है. पिता की मौत के बाद से दोनों भाई उससे नहीं मिलते थे. दोनों बड़े भाई मेरठ भी नहीं आते है. महिला का मायका भी गुड़गांव में है. थाना प्रभारी रोबिन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस पति की तलाश कर रही है. पति के मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढे़ं- लखनऊ में ट्रिपल मर्डर का CCTV वीडियो आया सामने, जमीन को लेकर अंधाधुंध फायरिंग में मां-बेटे और चाचा की मौत