बरेली:केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर लोकसभा टिकट दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश करने वाले एक शातिर ठग को बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसका दूसरा साथी फरार है. शातिर ठगों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) के नाम से पूर्व विधायक को कई बार फोन किया था. साथ ही टिकट दिलाने का झांसा भी दिया था.
बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगों के गैंग के सदस्य खुद को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बताकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को कॉल कर रहे हैं. उनको लोकसभा चुनाव का टिकट (Fraud for Lok Sabha ticket) दिलाने का प्रलोभन दे रहे हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य रविंद्र मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने गुरुवार ठग को गिरफ्तार किया तब पता चला कि रविंद्र मौर्य ने अपने एक अन्य साथी शाहिद खान की मदद से गांव के ही रहने वाले हरीश के नाम एक नया सिम खरीदा और उसके बाद प्रोफाइल फोटो में अमित शाह का फोटो लगाकर बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर 9 बार फोन किया. उसने लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की.
पुलिस की गिरफ्त में आये महाठग रविंद्र मौर्य ने नया सिम से व्हाट्सएप के प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की फोटो लगा रखी थी. कॉल आने पर ट्रूकॉलर पर गृह मंत्रालय केंद्र सरकार दिल्ली लिखा हुआ दिखता था. इसने जनवरी में बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को कई बार फोन किया गया था. नवाबगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव की तहरीर पर रविंद्र मौर्य और उसके साथी शाहिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और रविंद्र मौर्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास गांव के रहने वाले युवकों ने बनाया ठगी का गैंग: बरेली के नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के समूहा गांव का रहने वाला रविन्द्र मौर्य ने अपने साथी शाहिद खान के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का लालच देते थे. इसके बाद उनसे पैसे ऐंठते थे. दोनों आरोपी समूहा गांव के रहने वाले हैं. आरोपी रविंद्र मौर्य का साथी शाहिद खान अभी फरार है. पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय सेठ, जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी से बनाया अपना आठवां उम्मीदवार