महोबा:उत्तर प्रदेश केमहोबा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने वैलेंटाइन डे पर आत्महत्या ( Lovers commit suicide on Valentine's Day in Mahoba) कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के कनेरा गांव का है. यहां रहने वाले रामबाबू की 18 वर्षीय पुत्री सीमा का प्रेम प्रसंग गांव के ही दौलत सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र से चल रहा था. बुधवार को दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जब परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई, तो प्रेमी जोड़े को उपचार के लिए वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गये. वहां डॉक्टर ने सुरेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं सीमा की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.