मेरठ: मेरठ में साइबर क्रिमिनल्स ने एक वकील की पत्नी को खाते में रुपये भेजने का झांसा दिया. इसके बाद साइबर ठगों ने महिला से 96,000 रुपये की ठगी (Cyber fraud in Meerut ) कर ली. अधिवक्ता पति को जब इस मामले का पता चला तो, वो एसएसपी के पास पहुंचे. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण के आदेश पर महिला ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
गंगानगर निवासी महिला ने बताया कि उसके पति अधिवक्ता हैं. 17 फरवरी को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आयी थी. कॉल करने वाले ने कहा कि आपके पति ने 12,000 रुपये ऑनलाइन आपके खाते में डालने के लिए कहा है. पति अक्सर उनके खाते में ऑनलाइन पैसा डलवा देते थे. इसलिए वकील की पत्नी को शक नहीं हुआ. कॉल करने वाले ने पहले 10,000 रुपये का मैसेज भेजा और कहा कि 2000 रुपये और भेज रहा हूं.
इसके बाद उसने कहा कि 2,000 रुपये की जगह गलती से 20,000 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. बाकी रुपये वापस लौटा दीजिए. महिला ने उसके खाते में 18,000 रुपये डाल दिए. इसके बाद भी उसने कई बार ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया. महिला जब तक सतर्क हुई तब तक उसके खाते से 98,000 रुपये निकाले जा चुके थे. बैंक से रुपये निकलने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ.
जब वकील की पीड़ित पत्नी ने ठग से रुपये मांगे तो उसने सड़क पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने इस मामले की जानकारी अपने पति को दी. वकील ने अपनी शिकायत एसएसपी मेरठ से की. इस मामले में एक्शन के लिए अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी मेरठ के पास पहुंचा. मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मामले (Advocate wife cheated in Meerut) की शिकायत मिली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को साइबर क्राइम को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि जल्द की आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेशकों से सीएम योगी बोले- यूपी आकर निवेश करें, सुरक्षा, सम्मान और सुविधा हम देंगे