उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी प्रेमिका से शादी करने जा रहा था ब्वॉयफ्रेंड, तो एक्स गर्लफ्रेंड ने करवा दी हत्या - झांसी में मर्डर

झांसी में प्यार के बाद शादी के तीन दिन पहले ही युवक की मौत हो गई. दूसरी प्रेमिका ने युवक की एक्स गर्लफ्रेंड पर हत्या (Jhansi Murder Case) करवाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat Crime News UP Jhansi Murder Case boyfriend murder in jhansi झांसी में मर्डर झांसी में एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 5:19 PM IST

झांसी: झांसी में बुधवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक दूसरी प्रेमिका से शादी करने जा रहा था. इससे नाराज पहली गर्लफ्रेंड ने उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र करारी की काशीराम कॉलोनी में 21 साल के गगन सहारिया रहता था. उसकी असम की रहने नंदनी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. नंदनी शादी के लिए घर-बार छोड़कर करीब 21 सौ किलोमीटर दूर झांसी आ गई थी. बुधवार को गगन की हत्या कर दी गयी. गगन सहारिया अपनी मां का इकलौती सहारा था.

गगन की मां सुमन ने कहा कि जब उनके बेटे की शादी हुई, तो उसकी पहली गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर मैसेज डालने शुरू कर दिये थे. रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बना रही थी. 6 फरवरी को बेटा घर पर था. तभी एक्स-गर्लफ्रेंड का जीजा घर पर आया. वह बेटे को अपने साथ गाड़ी में ले गया. करीब 3 घंटे बाद उसने फोन किया कि बीएचईएल के पास गगन गाड़ी के नीचे दब गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गगन की मौत हो गई. मां अब पुलिस से इंसाफ मांग रही है.

सुमन का आरोप है कि बेटे की मौत हादसा नहीं है. उसकी प्री-प्लान तरीके से हत्या की गई है. अगर लोडिंग करते समय गाड़ी पलटती, तो उसमें एक्स के जीजा को भी चोट लगनी चाहिए थी, मगर उसे ज्यादा चोट नहीं आई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू क दी है. गगन की दूसरी प्रेमिका नंदनी ने बताया कि उसकी शादी पहले हो चुकी थी. पहली शादी से एक साल का बेटा है. जब वो गर्भवती थी, तब उसके पति ने छोड़ दिया था. तीन महीने पहले से उसकी गगन से चैट हो रही थी. दोनों ने एक-दूसरे का नंबर शेयर किया और समय के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गयी. नंदनी अपने बच्चे के साथ झांसी आ गयी. वह और उसका बच्चा गगन और उसकी मां के साथ रहे रहे थे.

18 फरवरी को ओरछा मंदिर में नंदनी की शादी गगन से होने वाली थी. गगन ने उसको अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था. नंदनी ने गगन की एक्स गर्लफ्रेंड पर अपने जीजा से गगन की हत्या कराने का आरोप लगाया. सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि गगन की एक्सीडेंट में मौत हुई है. गगन और एक युवक लोडिंग गाड़ी से बबीना की तरफ जा रहे थे. बीएचईएल के पास पहिया फटने से गाड़ी पलट गई. इसमें गगन को ज्यादा चोट आई थी. इलाज के दौरान गगन की मौत हो गई. मामले की तफ्तीश की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय सेठ, जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी से बनाया अपना आठवां उम्मीदवार

Last Updated : Feb 15, 2024, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details