उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद; शख्स पर फेंका कढ़ाई में खौलता तेल, FIR दर्ज

अलीगढ़ में शुक्रवार को एक शख्स पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल (Boiling oil thrown on man in Aligarh) फेंकने का मामला सामने आया. यहां दो पक्षों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. खौलते तेल से जुलसे व्यक्ति का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:03 PM IST

जानकारी देते खैर सीओ राजीव द्विवेदी

अलीगढ़:जिले के टप्पल थाना इलाके में शुक्रवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया. इसमें एक शख्स बुरी तरह झुलस गया. उसको इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. वहां उसकी हालत अब पहले से बेहतर बतायी जा रही है.

वहीं पुलिस ने शनिवार को पीड़ित पर जानलेवा हमले को लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना कस्बे का है. तहरीर के मुताबिक खौलते तेल से झुलसने वाले शख्स के भाई दानिश का कहना है कि शुक्रवार देर शाम उसका भाई आकिल (21 वर्ष) अपने 4 हजार रुपए मांगने पड़ोस के रहने वाले रईस की दुकान पर गया था. रुपये मांगने पर दोनों में कहा सुनी हो गई. इस दौरान रईस ने उसके भाई आकिल के ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया और जान से मारने की धमकी दी.

आकिल का इलाज एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. भाई की इस तहरीर पर पुलिस ने थाना टप्पल पर मुकदमा दर्ज कर लिया. वारदात के बाद आरोपी रईस मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खौलते तेल के कारण झुलसे व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल भेजा. वहां हालत नाजुक होने के कारण उसको मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. तेल से झुलसे व्यक्ति की हालत अब पहले से बेहतर होती जा रही है. परिजनों से तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.(Crime News UP)

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में लगी आग, एक की मौत

Last Updated : Feb 10, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details