अलीगढ़:जिले के टप्पल थाना इलाके में शुक्रवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया. इसमें एक शख्स बुरी तरह झुलस गया. उसको इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. वहां उसकी हालत अब पहले से बेहतर बतायी जा रही है.
वहीं पुलिस ने शनिवार को पीड़ित पर जानलेवा हमले को लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना कस्बे का है. तहरीर के मुताबिक खौलते तेल से झुलसने वाले शख्स के भाई दानिश का कहना है कि शुक्रवार देर शाम उसका भाई आकिल (21 वर्ष) अपने 4 हजार रुपए मांगने पड़ोस के रहने वाले रईस की दुकान पर गया था. रुपये मांगने पर दोनों में कहा सुनी हो गई. इस दौरान रईस ने उसके भाई आकिल के ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया और जान से मारने की धमकी दी.