लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज शहीद दिवस के मौके पर रखनी के वजीरगंज में दीपदान कार्यक्रम आयोजित होना है. जिसमें राज्य पाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. ऐसे में शाम 5 बजे से राजधानी के कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन लागू होगा.
इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन
1. पक्का पुल, शाहमीना की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात डालीगंज पुल चौराहे से शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहे से बांये इक्का तांगा स्टैण्ड से दाहिने नदवा बन्धा अथवा आईटी की तरफ से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें, इसके साथ-साथ डालीगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात दाहिने संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
2. सुभाष चौराहा से सामान्य यातायात शहीद स्मारक, डालीगंज पुल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहे से दाहिने/बांये होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
3. चिरैयाझील तिराहा से सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह यातायात मोतीमहल तिराहा से बांये एसबीआई तिराहा, के.डी. सिंह स्टेडियम तिराहा, सुभाष चौराहा से दाहिने/बांये होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
4. स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीडीआरआई तिराहा से शहीद स्मारक की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात स्वास्थ्य भवन चौराहे से दाहिने परिवर्तन चौक होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
5. अधिवक्तागण एवं अन्य व्यक्तियों के वाहन क्लार्क अवध होटल तिराहा से मण्डलायुक्त कार्यालय से रेजीडेन्सी तिराहा के मध्य पार्क नहीं होंगे, उनके उक्त वाहन स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे के मध्य सड़क किनारे दोनों तरफ एक पंक्ति में पार्क होंगे.
यह भी पढ़ें : लाइव प्रयागराज महाकुंभ 18वां दिन; मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद हालात सामान्य, घाटों पर स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु