ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ मेला की ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक की मौत - SUB INSPECTOR DIES MAHA KUMBH MELA

एसआई अंजनी कुमार राय प्रयागराज महाकुंभ मेला के झूंसी थाने में तैनात थे.

फाइल फोटो
उप निरीक्षक अंजनी राय (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 8:16 AM IST

बहराइच : जिले में तैनात रहे गाजीपुरा जिला निवासी उपनिरीक्षक की प्रयागराज महाकुंभ मेला ड्यूटी के दौरान बुधवार को मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने घटना की जानकारी मृतक के परिवारजन को दी है. झूंसी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गाजीपुरा जिले के थाना गहमर के बसुका गांव निवासी अंजनी राय 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के रूप में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका प्रमोशन उपनिरीक्षक पद पर हुआ था. वे बहराइच जिले में बीते दो साल से अधिक समय से तैनात थे. जिले के हरदी व बौंडी थानाध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके थे.

वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी, जहां से उनकी ड्यूटी महाकुंभ मेला में प्रयागराज के झूंसी थाने में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान, बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी मौत हो गई.

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए यह घटना दुखद है, पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है. हम सबकी संवेदनाएं उनके परिवारजन के साथ है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ में 30 मौतों पर भावुक हुए CM योगी, मीडिया से बात करते रुंधा गला; बताया-क्यों और कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के कसे पेंच, हर हाल में प्रयागराज और उसके आसपास की ट्रैफिक रखें चालू

बहराइच : जिले में तैनात रहे गाजीपुरा जिला निवासी उपनिरीक्षक की प्रयागराज महाकुंभ मेला ड्यूटी के दौरान बुधवार को मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने घटना की जानकारी मृतक के परिवारजन को दी है. झूंसी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गाजीपुरा जिले के थाना गहमर के बसुका गांव निवासी अंजनी राय 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के रूप में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका प्रमोशन उपनिरीक्षक पद पर हुआ था. वे बहराइच जिले में बीते दो साल से अधिक समय से तैनात थे. जिले के हरदी व बौंडी थानाध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके थे.

वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी, जहां से उनकी ड्यूटी महाकुंभ मेला में प्रयागराज के झूंसी थाने में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान, बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी मौत हो गई.

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए यह घटना दुखद है, पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है. हम सबकी संवेदनाएं उनके परिवारजन के साथ है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ में 30 मौतों पर भावुक हुए CM योगी, मीडिया से बात करते रुंधा गला; बताया-क्यों और कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के कसे पेंच, हर हाल में प्रयागराज और उसके आसपास की ट्रैफिक रखें चालू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.