रुड़की: क्षेत्र के कांवड़ पटरी पर स्थित उत्तराटेक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा. बहरहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.