उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, आईआईटी के दो छात्रों की हुई मौत - रुड़की सड़क हादसा

Roorkee road accident पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की मौत हो गई है. बताया गया है कि दोनों छात्र आईआईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 2:50 PM IST

रुड़की: क्षेत्र के कांवड़ पटरी पर स्थित उत्तराटेक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा. बहरहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.

आईआईटी रुड़की से पीएचआईडी कर रहे थे युवक:पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक आईआईटी रुड़की से पीएचआईडी कर रहे थे. मृतकों की पहचान कमलेश मीणा उम्र 34 साल निवासी नीम का थाना (राजस्थान) और शशि गौरव उम्र 33 साल निवासी नालंदा (बिहार) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. अज्ञात वाहन की तलाश जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details