लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में पतंजलि हर्बल फूड पार्क के सामने लगे बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरों ने 2 लाख 70 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है. मिनी बैंक सेवा केंद्र के संचालक गेट का ताला लगाकर नमाज पढ़ने के लिए गए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों द्वारा शाखा के गेट का ताला तोड़कर 270,000 रुपयों पर हाथ साफ कर दिया गया. बैंक संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी लुकमान अली पुत्र इस्लाम अहमद लक्सर हरिद्वार रोड पर स्थित पदार्थ गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की मित्र सेवा केंद्र चलाते हैं. लुकमान नमाज पढ़ने के लिए सेवा केंद्र के गेट का ताला लगाकर गए थे. जब लुकमान नमाज पढ़ कर केंद्र पर वापस आए तो मिनी बैंक के गेट का ताला टूटा हुआ पाया.
दरवाजा खुला होने पर लुकमान अली को शक हुआ उन्होंने अपनी दुकान में अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकान से 270,000 रुपए की नकदी गायब पाई. तब लुकमान ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक किया तो पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मिनी बैंक शाखा से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है. एक व्यक्ति दुकान के अंदर से नकदी चुराता हुआ साफ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है. दो व्यक्ति बाहर स्कूटी लेकर खड़े हैं.