लखनऊःलखनऊ के सरोजनीनगर में मंगलवार को जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया. बेटे के साथ बाजार से केक लेने गई मां और बेटे को सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मां गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर स्थित 32वीं वाहिनी पीएसी परिसर में रहने वाले पीएसी जवान राजेंद्र के 12 वर्षीय बेटे गोलू का मंगलवार को जन्मदिन था. इसको लेकर गोलू और उसकी मां भाग्यलक्ष्मी (35) मंगलवार दोपहर कुछ दूर स्थित चिल्लावां की साप्ताहिक बाजार में जन्मदिन के लिए सामान खरीदने गए थे. दोनों मां - बेटे बाजार से सामान लेकर घर जाने के लिए जैसे ही अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर के कट से पैदल सड़क पार करने लगे तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने गोलू को कुचल दिया इससे उसकी मौत हो गई. वहीं मां भाग्यलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई.
वहीं, ट्रक लेकर भाग रहे चालक को राहगीरों ने दौड़ाकर वाहन सहित पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि भाग्यलक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बीच सड़क पर क्षत विक्षत शव पड़े होने के कारण कुछ देर के लिए लखनऊ से कानपुर जाने वाले रास्ते पर जाम लगा. हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू करा दिया.