हरिद्वार:कांवड़ मेले के बीच हर की पैड़ी क्षेत्र से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है. मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस पीएसी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. दो शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. इसमें एक आरोपी ने कांवड़िये का वेश धारण किया हुआ था. माना जा रहा है कि कांवड़ियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए अवैध शराब का भंडारण किया गया था. इसे मेले के दौरान ही आम दिनों से ज्यादा कीमत पर बेचा जाना था.
यहां चल रहा था अवैध शराब का धंधा:हर की पैड़ी क्षेत्र में यह धंधा गंगा गिरि की हवेली में चल रहा था. धर्मशाला के भीतर अवैध शराब छिपा कर रखी गई थी. पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विक्रम गिरि और सोनू बताए हैं. कार्रवाई में कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात एटीसी, पीएसी और आरपीएफ के अलावा हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम भी शामिल रही. रात में हुई इस कार्रवाी से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.