उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 25 लाख की स्मैक बरामद - Smack recovered in Rishikesh

Smack recovered in Rishikesh ऋषिकेश में 84 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर अपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

Smack recovered in Rishikesh
पुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्कर (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 6:37 PM IST

ऋषिकेश: नशे के कारोबार में शामिल एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर गैंगस्टर, शराब तस्करी, एनडीपीएस और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में कई बार जेल की हवा खा चुका है. इसके अलावा तस्कर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में 15 केस दर्ज हैं.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर के लोग लगातार शिकायत कर रहे थे कि मारकंडे जायसवाल नाम का तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी करने का काम कर रहा है, जिससे नशीले पदार्थ खरीदकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपने गुप्तचरों को सक्रिय किया. इसी बीच आज त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल को सूचना मिली कि मारकंडे जायसवाल स्मैक की सप्लाई के लिए ऋषिकेश आने वाला है. सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने श्यामपुर के भल्ला फार्म में चेकिंग के दौरान मारकंडे जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी कब्जे में ले ली है.

कोतवाल ने बताया कि 84 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी तस्कर ने ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र में स्मैक की बिक्री करने का जुर्म कबूल लिया है. उन्होंने कहा कि मारकंडे जायसवाल गैंगस्टर, शराब तस्करी,एनडीपीएस और अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details