उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच हजार का ईनामी फरार अभ्यर्थी राजस्थान से गिरफ्तार, परीक्षा में अपनी जगह भेजा था मुन्नाभाई

एसएससी एमटीएस एग्जाम में अपनी जगह दूसरे को बैठाया, मुन्ना भाई पहले हो चुका गिरफ्तार, अब आरोपी अभ्यर्थी भी चढ़ा हत्थे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

SSC MTS Exam Candidate Arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)

विकासनगर:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा करवाने वाले आरोपी अभ्यर्थी का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के स्थान पर परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. ऐसे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का भी ईनाम घोषित किया था. अब जाकर आरोपी राजस्थान से पुलिस के हाथ लगा है.

मुन्ना भाई पहले ही हो चुका गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक, बीती 18 अगस्त 2023 को माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई परीक्षा केंद्र में एसएससी एमटीएस (SSC MTS) परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर ने अपनी जगह दूसरे युवक मनीष कुमार को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था, लेकिन चेकिंग के दौरान फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया और सारा भेद खुल गया. जब पुलिस की टीम ने फर्जी अभ्यर्थी मनीष कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो असली अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर की जगह पर परीक्षा देने आया है. जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, सेलाकुई थाने में अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर के खिलाफ अपराध संख्या 70/24 आईपीसी और 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद आरोपी अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन गिरफ्त में आने से बचता रहा. जो अब जाकर पुलिस के हाथ लग पाया है.

गिरफ्तार आरोपी का नाम

  • हिम्मत सिंह गुर्जर (उम्र 25 वर्ष), निवासी- जिगनपुरा कॉलोनी, राजस्थान

पूर्व में पुलिस ने आरोपी के स्थान पर परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया था. साथ ही दोनों के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा भी दर्ज किया. प्रकरण में आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी के लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया था. जिसे पुलिस की टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. - शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष, सेलाकुई

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details