विकासनगर:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा करवाने वाले आरोपी अभ्यर्थी का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के स्थान पर परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. ऐसे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का भी ईनाम घोषित किया था. अब जाकर आरोपी राजस्थान से पुलिस के हाथ लगा है.
मुन्ना भाई पहले ही हो चुका गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक, बीती 18 अगस्त 2023 को माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई परीक्षा केंद्र में एसएससी एमटीएस (SSC MTS) परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर ने अपनी जगह दूसरे युवक मनीष कुमार को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था, लेकिन चेकिंग के दौरान फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया और सारा भेद खुल गया. जब पुलिस की टीम ने फर्जी अभ्यर्थी मनीष कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो असली अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर की जगह पर परीक्षा देने आया है. जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, सेलाकुई थाने में अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर के खिलाफ अपराध संख्या 70/24 आईपीसी और 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद आरोपी अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन गिरफ्त में आने से बचता रहा. जो अब जाकर पुलिस के हाथ लग पाया है.