बाराबंकी :जिले मेंप्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. भोले-भाले लोगों को बीमारियां ठीक करने और अन्य परेशानियां दूर करने का झांसा देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. अयोध्या समेत कई जिलों से बसों में भरकर 100 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों को लाया गया था. मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. चर्च के फादर समेत 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
देवां थाना क्षेत्र के ग्राम चकहार मजरे रेंदुआ पल्हरी में सेंट मैथयू कॉलेज के पास नवीनता डायोसेसन पैस्टोरल सेंटर है. सोमवार को यहां 100 से ज्यादा महिला-पुरुषों का जमावड़ा लगा था. यहां के हॉल में प्रार्थना सभा चल रही थी. अयोध्या समेत कई जिलों से लोगों को बस, पिकअप समेत अन्य वाहनों से यहां लाया गया था. लोगों को धार्मिक साहित्य दिया गया था. जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोग पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया गांव के सीधे लोगों को बीमारियों से छुटकारा दिलाने, नौकरी दिलाने आदि का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.