उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन में छापेमारी, 24 ट्रक सीज, भागने के प्रयास में ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया आरोपी - Chandauli News

चंदौली में डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग, खनन व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई (Chandauli illegal mining action )की. कई ट्रकों को पकड़ा गया. वाहनों में भरे खनन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

प्िेप
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:41 AM IST

अवैध बालू के ठिकानों पर छापेमारी, 24 ट्रक सीज

चंदौली :जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से बालू लेकर जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई. 24 ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया. भागने के प्रयास में एक बालू माफिया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. छापेमारी में नायब तहसीलदार, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही.

यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप अवैध रूप से बिहार से बालू लाकर भंडारण और सप्लाई की जाती है. इसी के मद्देनजर लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमानियां मोड़ पर राजस्व विभाग, खनन व पुलिस टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान बालू कारोबार से जुड़े वाराणसी निवासी दीपक यादव भागने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिस टीम द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. छापेमारी के दौरान सीओ सदर, सैयदराजा थाना व सदर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही.

खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई. 24 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है. 15 लाख की राजस्व की वसूली का अनुमान है. अवैध भंडारण किसका है, इसकी जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में थाना सैयदराजा इलाके में कुल 24 ट्रकें पकड़ी गईं हैं. इस पर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वाराणसी का रहने वाला एक आरोपी दीपक यादव चोटिल हुआ है. उसका इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details