उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में श्मशान घाट में हो रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, महिला का शव उठाकर ले गई पुलिस, जानिए मामला - Woman Died in Roorkee - WOMAN DIED IN ROORKEE

Police Took Woman Body Before Cremation in Roorkee रुड़की में महिला के अंतिम संस्कार के लिए चिता सज चुकी थी. चारों तरफ का माहौल गमगीन था. तभी पुलिस आ गई, जिससे हड़कंप मच गया. अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पुलिस शव को उठाकर अपने साथ ले गई. जानिए पूरा मामला.

Police Took Woman Body Before Cremation in Roorkee
पुलिस की टीम (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 4:08 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी पुलिस आ गई. जिससे अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग सकते में आ गए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अपने साथ ले गई. अब महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

अंतिम संस्कार से पहले आ गई पुलिस:दरअसल, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजन उसका शव अंतिम संस्कार को ले जाने लगे. तभी अचानक पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली महिला की शादी डेढ़ साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी.

ससुराल पक्ष ने बुखार से मौत होने की कही बात:सोमवार की सुबह अचानक महिला की मौत हो गई. हालांकि, ससुराल पक्ष का कहना है कि बुखार की वजह से उसकी मौत हुई है. उधर, महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि ससुराल पक्ष के लोग शव को अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे.

मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप: इसी बीच सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को उसकी हत्या करने की सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल श्मशान के पास पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया दिया. पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

डॉक्टर के पैनल से महिला की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.- ऐश्वर्या पाल, प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर कोतवाली

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details