उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तानिया के मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुए बयान, बोली- पति ने ही मारी थी गोली - देहरादून क्राइम न्यूज

Husband shot wife रायपुर पुलिस ने आज गंभीर रूप से घायल तानिया के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए हैं. तानिया ने अपने बयान में बताया कि उसके पति शुभम ने ही उसे सिर में गोली मारी थी. वहीं, बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:29 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र अंर्तगत बड़ासी पुल के नीचे घायल मिली तानिया के आज रायपुर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने दून अस्पताल में बयान दर्ज कराए हैं. महिला के बयान के अनुसार तानिया के पति शुभम ने ही उसे सिर में गोली मारी थी. महिला के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. महिला की स्थिति अभी भी सही नहीं है.

अपने पति के साथ तानिया

13 जनवरी को रायपुर पुलिस को घायल मिली थी तानिया:13 जनवरी को रायपुर पुलिस को तानिया नाम की महिला बड़ासी पुल थाना रोड पुल के नीचे घायल मिली थी. जिसके बाद महिला को 108 के माध्यम से उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है और महिला के सिर पर दाहिनी तरफ बहुत गहरी चोट लगी है. सीटी स्क्रेन करने के बाद पता चला कि उसके सिर में गोली है, जिसे ऑपरेशन के बाद निकाला गया. सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कर महिला की शिनाख्त 24 वर्षीय तानिया राजपूत पत्नी शुभम राजपूत निवासी हरिद्वार के रूप में हुई.

तानिया की बहन कविता ने दर्ज कराई थी शिकायत:घायल तानिया की बहन कविता राजपूत की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद विवेचना में पाया गया कि घायल महिला तानिया के ससुर प्रभु दयाल सितंबर 2023 से लापता हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट सोनीपत हरियाणा में लिखी गई है. जिसके बाद से ही तानिया अपने पति शुभम के साथ सोनीपत से फरार चल रही थी.

मामले में तानिया का पति गिरफ्तार:जांच में पता चला कि तानिया के पत्नी शुभम ने ही घटना को अंजाम दिया है. 20 जनवरी को शुभम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुठालगेट से गिरफ्तार कर लिया था. घायल तानिया की सुरक्षा और देखभाल के लिए 24 घंटे पुलिस बल नियुक्त किया गया था. साथ ही समय-समय पर डॉक्टरों से तानिया के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गई थी. वहीं, शुभम अभी जेल में है.

तानिया के बयान के बाद जांच में जुटी पुलिस:एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज डॉक्टरों से जानकारी लेने पर पता चला कि तानिया बयान दे सकती है. जिस पर महिला के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दून अस्पताल में कराए गए. महिला द्वारा बयानों में बताया कि उसे उसके पति शुभम ने गोली मारी है. बयानों के आधार पर विवेचना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details