उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉशरूम वेंटिलेशन एरिया से 'गंदा' काम, युवतियों की बनाई अश्लील वीडियो, खुलासे के बाद मचा हड़कंप - PHD SCHOLAR OBJECTIONABLE VIDEOS

वॉशरूम के वेंटिलेशन से पीएचडी स्कॉलर की बनाई आपत्तिजनक वीडियो, फोन हाथ लगने पर हुआ खुलासा, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Pant Nagar Police Station
पंतनगर थाना (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2025, 5:25 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले में एक गेस्ट हाउस के वॉशरूम में चोरी छिपे पीएचडी स्कॉलर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस पंतनगर थाने को ट्रांसफर कर दी गई है. वहीं, अब पंतनगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया है कि बीती 2 जनवरी को 3 पीएचडी स्कॉलर समेत पांच सदस्यों की टीम पंतनगर क्षेत्र में शोध कार्यों के लिए आई हुई थी. जिसके तहत 3 महिला पीएचडी स्कॉलर एक ही रूम में रूकी थीं. जबकि, अन्य दो व्यक्तियों के लिए अलग रूम बुक किया गया था. बीती 3 जनवरी को वो शोध से संबंधित काम पर निकल गए. जो शाम करीब साढ़े 6 बजे वापस लौटे. जिसके बाद वो एक-एक कर वॉशरूम का इस्तेमाल करने लगे.

तभी वॉशरूम में नहाते समय एक पीएचडी स्कॉलर छात्रा ने देखा कि वेंटिलेशन खिड़की से कोई झांक रहा है. जिसके हाथ में मोबाइल है. जिस पर छात्रा ने शोर मचाया. साथ ही रूम में मौजूद अन्य युवतियों को यह बात बताई. जिसके बाद दोनों युवतियां बाहर आ गईं. बाहर आने पर एक व्यक्ति गेस्ट हाउस के गेट की ओर भागता नजर आया. वहीं, वॉशरूम के बाहर देखने पर वेंटिलेशन के पास सीढ़ीनुमा स्टूल रखा दिखाई दिया.

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

चेक करने पर पता चला कि स्टूल की मदद से वॉशरूम को स्पष्ट देखा जा रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने गेस्ट हाउस के कर्मचारी से की. जिस पर कर्मचारियों ने बताया कि हॉस्टल में एक परिवार के अलावा कोई नहीं रुका है. जिसके बाद पीड़िता और उसके साथी परिवार से मिलने गए. जहां पर उनकी मुलाकात एक महिला से हुई.

जहां महिला की ओर से बताया कि उनका बेटा बाहर गया है. जबकि, उनके पति जॉब पर गए हैं. बाकी परिवार के अन्य सदस्य कमरे में ही हैं. जब उन्होंने बेटे के मोबाइल के बारे में जानकारी ली तो वो हूबहू वॉशरूम के वेंटिलेशन पर नजर आया था, वैसा ही जैसा प्रतीत हुआ. जिसके बाद महिला के बेटे को बुलाया गया. फोन मांगने पर वो फोन दिखाने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद एक युवती ने उसके हाथ से फोन लेकर उसकी गैलरी चेक की.

मोबाइल फोन में मिले आपत्तिजनक वीडियो:वहीं, गैलरी चेक कर उनका आपत्तिजनक वीडियो दिखाई दिए. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद वो फोन लेकर कमरे में आ गए. मोबाइल चेकिंग के दौरान कई सारी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले. ऐसे में उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले की सूचना पंतनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पंतनगर थाने से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. आरोप है कि इस दौरान सभी ने दबाव डालकर मोबाइल को फॉर्मेट करवा दिया गया.

पीड़िता के मुताबिक, पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न करने को लेकर लिखित भी ले लिया गया. जिसके बाद वो शोध का कार्य छोड़कर वापस देहरादून लौट आईं. इस घटना के बाद वो परेशान रहने लगी. आखिर वो परेशान होकर 7 जनवरी को कैंट थाना पहुंचीं. जहां उसने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पंतनगर थाने को केस ट्रांसफर कर दिया.

यह मामला संज्ञान में आया है, जो कुछ समय पहले का है. जिसमें कुछ छात्रा गेस्ट हाउस में रुके थे. जहां एक छात्रा का किसी नाबालिग ने वीडियो बना लिया था. उस समय छात्राओं को जाना था. ऐसे में वो गेस्ट हाउस छोड़कर चले गए थे. वे जल्दबाजी में थे, इसलिए वो एफआईआर दर्ज नहीं कर पाए. इस मामले में देहरादून में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जो उन्हें भी मिल गई है. अब इस मामले में बारीकी से जांच की जाएगी.- उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details