उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला को पिस्टल से हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - RUDRAPUR WOMAN FIRING

दीपावली पर एक महिला ने पिस्टल से एक के बाद एक फायरिंग कर दी. अब पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Rudrapur Woman Firing
कॉन्सेप्ट (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 8:59 PM IST

रुद्रपुर:दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी महिला रुद्रपुर के बड़े व्यापारी की पत्नी बताई जा रही है. जो पेशे से डॉक्टर भी हैं. अब पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

महिला ने लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक की फायरिंग:दरअसल, लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक महिला को महंगा पड़ गया है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 27(1)/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला रुद्रपुर के एक बड़े व्यापारी की पत्नी है. इसके अलावा ये भी पता चला कि महिला पेशे से डॉक्टर है.

पुलिस के मुताबिक, 31 अक्टूबर यानी दीपावली की रात गदरपुर में एक के बाद एक कई हर्ष फायरिंग की गई थी. हालांकि, पटाखों और आतिशबाजी के शोर के बीच फायरिंग की आवाज दब गई, लेकिन इसका पता तब चला, जब महिला ने फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जैसे ही फायरिंग का मामला संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अब फायरिंग करने वाली महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

हर्ष फायरिंग करने वाली महिला के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.- मनोज कत्याल, एसपी सिटी, रुद्रपुर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details