उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों रुपए के जेवरात लेकर फुर्र हुई महिला, चंद घंटे में ही पुलिस ने दबोचा - Female Thief Arrest in Laksar - FEMALE THIEF ARREST IN LAKSAR

Woman Thief Arrest in Laksar अपराध के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है. लक्सर में भी महिला चोर ने अलमारी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में ही उसे दबोच लिया.

FEMALE THIEF ARREST IN LAKSAR
महिला चोर गिरफ्तार (फोटो- पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 9:54 PM IST

लक्सर:पुलिस ने टायर कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के घर में चोरी करने वाली एक महिला को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. महिला की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को भी बरामद कर लिया गया है. अब पुलिस चालान कर महिला को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव के अनुज कुमार लक्सर स्थित जेके टायर कंपनी में काम करता है, जो लक्सर नगर के सोसायटी रोड पर एक किराए के मकान में रहता है. बीती 10 जुलाई को पंकज ड्यूटी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी बाजार गई हुई थी. मौके का फायदा उठाकर एक महिला जो घरों में झाड़ू पोछा आदि लगाने का काम करती है, उनकी गैरमौजूदगी में घर में घुस गई.

महिला ने पंकज के घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ा, फिर दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन, दो जोड़ी पाजेब बिछुए आदि आभूषणों को चोरी कर लिए. पंकज की पत्नी जब घर वापस आई तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में पंकज को फोन कर सारी बात बताई. पंकज ने ड्यूटी आने के बाद लक्सर कोतवाली में आभूषण चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, जिसमें एक महिला का चोरी की घटना को अंजाम देना सामने आया. इसके बाद अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल ने कांस्टेबल ध्वजवीर और कांस्टेबल दिगंबर राय की सहायता से महिला चोर को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर अपना नाम सुमन पत्नी अमित उर्फ बंटी निवासी भूरना कोतवाली लक्सर बताया.

क्या बोले कोतवाली प्रभारी?कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया गया है. अब महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details