रुद्रपुरः 38वें नेशनल गेम्स के तहत उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में 10 फरवरी को हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले गए. जिसमें महिला वर्ग से हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने जीत दर्ज की. अब दोनों ही टीम 11 फरवरी को होने वाले फाइनल में गोल्ड के लिए मैदान में उतरेंगी, वहीं पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सर्विसेज टीम ने मध्य प्रदेश को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल का टिकट पा लिया है.
38वें नेशनल गेम्स के 14वें दिन रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल के महिला और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए. सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग से सर्विसेज, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड की टीम पहुंची थी. जबकि महिला वर्ग में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीम पहुंची. सेमीफाइनल में पहला मैच महिला वर्ग के हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने 32 गोल के साथ राजस्थान को पटखनी देते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं राजस्थान की टीम 25 गोल ही कर पाई.
वहीं दूसरा मैच हिमाचल और दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम दिल्ली की टीम पर शुरू से हावी रही. इस दौरान हिमाचल की टीम ने 40 गोल कर मैच में जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ 16 ही गोल कर पाई. 11 फरवरी को होने वाले हैंडबॉल फाइनल के महिला वर्ग में हरियाणा और हिमाचल की टीम गोल्ड के लिए मैदान में पसीना बहाएगी.
जबकि पुरुष वर्ग से पहला मैच सर्विसेज और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. जिसमें सर्विसेज टीम ने मध्य प्रदेश को पटखनी देते हुए मैच को अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई. इस दौरान सर्विसेज की टीम ने 31 गोल किए. जबकि मध्य प्रदेश 28 ही गोल कर पाया. दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड और हरियाणा के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉक्सर कपिल का लक्ष्य अब वर्ल्ड चैंपियनशिप