देहरादून: गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के दो आईफोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून जिले से गिरफ्तार किया. आरोपी को राजपुर थाना पुलिस और देहरादून एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रैपिडो से सवारियां छोड़ने के बाद मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. देहरादून पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.
पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट गुजरात मूलचंद त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि, फुटहिल गार्डन वेडिंग पॉइंट मसूरी रोड से शादी समारोह के दौरान सुनीता अग्रवाल (चीफ जस्टिस गुजरात हाईकोर्ट, अहमदाबाद) के दो आईफोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए हैं. इस संबंध में थाना राजपुर में तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
संबंधित खबर-
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने वारदात स्थल और उसके आस-पास आने जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. इसी दौरान पुलिस टीम को सर्विलांस के आधार पर चोरी किए गए एक मोबाइल फोन की लोकेशन ग्राम बरसाम थाना अंचल सिमरी बखत्यारपुर जिला सहरसा बिहार में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया.
पुलिस ने बताया कि सर्विलांस की मदद से बिहार में खलील नाम के व्यक्ति से चोरी किये गए दोनों मोबाइल फोन बरामद किये गए. खलील ने पुलिस को बताया कि उसने घंचाघर देहरादून में राह चलते एक व्यक्ति से मोबाइल फोन खरीदे थे, जिसकी फोटो उसने खींच ली थी. उसी फोटो की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी को देहरादून के बीमा विहार रोड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम गोविंद साहू है.
राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि-
आरोपी गोविंद साहू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में चुक्कूवाला इंदिरा नगर देहरादून में अपने परिवार के साथ रहता है. वह अपने नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल और लैपटॉप आदि चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पहले जोमैटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था और वर्तमान में रैपिडो में काम कर रहा है. आरोपी 26 जनवरी को किसी सवारी को छोड़ने फुटहिल गार्डन मसूरी रोड में गया था. तभी वो वेडिंग पॉइंट में अंदर चला गया, जहां उसने कुर्सी पर रखे पर्स से दो आईफोन चुरा लिए और उन्हें घंटाघर पर बिहार के एक व्यक्ति को बेच दिया.
पढ़ें---