उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहे थे फरार, अभी तक 51 को भेज चुकी है जेल - Pauri Warranty Arrested

Police Arrested Warranty लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जनपद के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जनवरी से अभी तक कई वारंटियों को अरेस्ट कर चुकी है. बताया जा रहा है कि सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 3:41 PM IST

पौड़ी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जनपद के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा इन्हें अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अपराधियों और अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाए हुई है. साथ ही अपराधियों और चुनाव प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.आरोपी पौड़ी, धुमाकोट व सतपुली थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं. वहीं पुलिस जनवरी से अभी तक 51 वारंटियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने चुनाव को देखते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए वि​भिन्न मामलों के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. बताया कि पुलिस ने 3 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि ये सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

पढ़ें-किराया मांगने पर ऑटो चालक की जमकर की पिटाई, मुकदमा दर्ज

जिसमें थाना धुमाकोट के अंतर्गत जमील पुत्र रईस अहमद, मोहल्ला ताज हरमतपुर, रामपुर उत्तर प्रदेश को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. साथ ही पौड़ी कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के आरोपी राकेश चौहान पुत्र सते सिंह, ग्राम केसुंदर पौड़ी को गिरफ्तार किया. वहीं थाना सतपुली पुलिस ने वारंटी सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार, ग्राम भट्टी, असवालस्यूं को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जनवरी से लेकर अभी तक 51 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details