चंपावत:सीमांत चंपावत जिले में एक जघन्य वारदात की घटना सामने आई है. तीन युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, तीन युवकों ने एक गांव की एक नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया, फिर इसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से उसका रेप किया. इस दौरान किशोरी भैया-भैया कहकर छोड़ देने की मिन्नतें करती रही, लेकिन हवस से भरे दरिंदे उसे नोचते रहे. इसके बाद किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसे सुन उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
इसके बाद परिजन आनन-फानन में चंपावत कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया. जिस पर चंपावत पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 127, 142, 70, 74 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी रवीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.