उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में ज्वेलरी शॉप से ​​चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इलेक्ट्रीशियन ने बनाया था प्लान - Rudrapur Jewellery Shop Theft - RUDRAPUR JEWELLERY SHOP THEFT

Jewellery Shop Theft in Rudrapur रुद्रपुर में 'अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार' के ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाले 3 आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. आरोपियों में इलेक्ट्रीशियन भी शामिल है, जो इस शॉप पर बिजली फिटिंग का काम कर रहा था. आरोपियों के पास से सोने चांदी की ज्वेलरी और एक लाख चालीस हजार की नगदी बरामद हुई है.

Rudrapur Jewellery Shop Theft
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- Udham Sinh Nagar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:11 PM IST

ज्वेलरी शॉप से ​​चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लाखों की जेवरात और नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि एक आरोपी इलेक्ट्रीशियन है, जो ज्वेलरी शॉप में बिजली फिटिंग करने आया था. जिसकी जेवरात देख नीयत बिगड़ गई और अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात और नकदी बरामद की है.

'अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार' ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने लगाई थी सेंध:बता दें कि बीती 27 जुलाई की रात को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित 'अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार' के ज्वेलरी शॉप पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लाखों की ज्वेलरी और नगदी में हाथ साफ कर लिया था. मामले में ज्वेलर्स के बेटे प्रांजल रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू की.

पुलिस को सौपी तहरीर में पीड़ित प्रांजल रस्तोगी ने बताया था कि 27 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान पर लगा ताला तोड़ कर सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं. साथ ही गल्ले में रखे लाखों रुपए भी ले उड़े हैं. घटना का खुलासा करने के लिए ट्रांजिट कैंप पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

गंगापुर रोड से तीन आरोपी गिरफ्तार:वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस टीम के हाथ में अहम सुराग लगे. जिसके बाद टीम ने संदिग्धों को चिह्नित किया. इसी के तहत आज पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपी मोहित पाल, आकाश कुमार और सूरज कश्यप को चोरी के माल समेत गंगापुर रोड पर लकड़ी के टॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आए चोर-

  • मोहित पाल, निवासी- स्वास्तिक इन्कलेव, फुलसुंगा, रुद्रपुर
  • आकाश कुमार, निवासी- ग्राम भगवानपुर तिवारी, रामपुर कारखाना, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश)
  • सूरज कश्यप, निवासी- पुरैनिया तला, थाना मिलक, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश)

ज्वेलरी शॉप पर काम करते-करते बिगड़ गई मोहित की नीयत: पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि वो कुछ समय से ज्वेलरी शॉप पर बिजली फिटिंग का काम कर रहा था. इस दौरान उसने अपने दो साथियों की सहायता से दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया. बीती 26 जुलाई को दुकान में काम करने के बाद वो अपने साथियों से मिला और 27 जुलाई की रात में साथियों के साथ मिल कर दुकान में चोरी की.

आरोपी मोहित पर पहले ही दर्ज है चोरी का मुकदमा:उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ज्वेलर्स की शॉप में हुई लाखों की चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी की ज्वैलरी और 1 लाख 40 हजार 100 रुपए बरामद कर लिया गया है. आरोपी मोहित पेशे से इलेक्ट्रीशियन है, वो दुकान में लंबे समय से काम कर रहा था. उसी ने शॉप में चोरी करने का खाका बनाया था. आरोपी मोहित के खिलाफ पहले से ही ट्रांजिट कैंप थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है.

संबंधित खबर पढ़ें-

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details