अल्मोड़ा:जिले में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की ओर से नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अल्मोड़ा हल्द्वानी रोड पर लोधिया के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत अल्मोड़ा कोतवाली की पुलिस और एसओजी टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी रोड पर लोधिया के पास चेकिंग अभियान चलाया. जहां पुलिस ने लोधिया के पास बने विवेकानन्द स्मारक विश्राम गृह के पास से एक युवक जलस धामी उर्फ जलज को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई. स्मैक की बरामद होने पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया.