हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 8वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. जिसने किशोरी को जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पकड़ा गया आरोपी वन विभाग में दैनिक श्रमिक कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं कोतवाली हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी गौलापार क्षेत्र का ही निवासी है. वन विभाग में दैनिक श्रमिक के तौर पर डौली रेंज में कार्यरत है. इधर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376, 323, 504, 506 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब हैं कि बिंदुखत्ता से लगे गौला नदी के पार एक गांव में आठवीं की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने बीते दिन जंगल ले जाकर रेप किया था.