लक्सर:हरिद्वार के लक्सर पथरी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने एक नशा तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं दूसरी ओर पथरी थाना अंतर्गत फेरूपुर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है, जिसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने दोनों लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर और बाइक चोर, भेजा सलाखों के पीछे - Laksar Liquor Smugglers Arrested
Laksar Thief Arrested लक्सर में पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी अरेस्ट किया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 13, 2024, 7:28 AM IST
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाने को देखते क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. जिसके चलते पुलिस टीम ने बहादरपुर जट से 01 अभियुक्त योगेश कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी ज्वालापुर को 96 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर धनपुरा से एक अभियुक्त अंकित निवासी धनपुरा को मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
अजय कुमार निवासी बालचंद वाला गोवर्धनपुर द्वारा थाने पर ऑनलाइन अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत की थी. बता दें कि होली का पर्व नजदीक है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है. वही संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की टारगेट पर हैं. साथ ही पुलिस होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाए हुई है. वहीं पुलिस ने रात्रि में भी गश्त को भी बढ़ा दिया है. हर आने जाने व्यक्ति पर पुलिस की नजर बनी हुई है. उच्च अधिकारियों का भी स्पष्ट कहना है कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.