ऋषिकेश:मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में गिरफ्तारी की है. पुलिस को होटल से शराब और बीयर की बोतलें भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में पुलिस की चेतावनी को अनदेखा करना तपोवन के एक होटल संचालक को भारी पड़ा है. चेकिंग के दौरान होटल संचालक होटल में ठहरने वाले गेस्ट को शराब परोसता हुआ पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. होटल से दो बोतल शराब और 38 कैन बीयर की बरामद की है. जबकि, शराब की कई खाली बोतलें भी मौके से बरामद हुई हैं.