उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गेहूं की आड़ में उगा दिए अफीम, खेत मालिक पहुंचा जेल, विकासनगर में नशे के सौदागर गिरफ्तार - Opium Farming Rudrapur

Opium Farming in Rudrapur गेहूं के खेत की आड़ में अफीम की खेती का केलाखेड़ा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उधर, विकासनगर क्षेत्र में एक महिला समेत दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके पास से चरस और शराब बरामद हुआ है.

Opium Farming Rudrapur
रुद्रपुर में गेहूं की आड़ में उगा दिए अफीम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 10:39 PM IST

रुद्रपुर/विकासनगर:उधमसिंह नगर जिले केकेलाखेड़ा में गेहूं की आड़ में अफीम की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक क्विंटल अफीम के पौधे डोडा समेत कब्जे में लिया है. वहीं, सहसपुर में चरस के साथ एक युवक और सेलाकुई में शराब के साथ महिला गिरफ्तार हुई है.

गेहूं के खेत में उगा दिए अफीम:केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक व्यक्ति ने गेहूं के खेत के बीच में अफीम बो दिए. इतना ही नहीं अफीम का पौधा तैयार भी हो गया, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दलजीत सिंह के खेत में गेहूं के साथ अफीम के पौधे भी दिखाई दिए.

जिस पर टीम ने 104 किलो अफीम के पौधों को कब्जे में लिया और खेत मालिक दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी दलजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, फिर उसे कोर्ट में पेश जेल भेज दिया.

रुद्रपुर में अफीम की खेती

विकासनगर के सहसपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार: सहसपुर थाना पुलिस ने दर्रारीट के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक शख्स को चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी के पास से 155 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिस पर आरोपी सुखपाल निवासी आदूवाला, विकासनगर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. अब आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.

दूसरी ओर सेलाकुई थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी महिला को अकबर कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया. महिला आरक्षी आरती जोशी ने बताया कि महिला शराब तस्कर सेलाकुई की रहने वाली है. जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details