हरिद्वार: कनखल में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर सर्राफा कारोबारी को तमंचा दिखाकर लूट का प्रयास करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बार गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है.
क्या था मामला?दरअसल, सर्राफा कारोबारी से लूट के प्रयास का पूरा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव का है. जहां बीती 18 जून को पंजनहेड़ी गांव में सड़क किनारे कमल ज्वेलर्स की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. इस वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की दुकान के सामने आकर रुकते हैं.
इसके बाद दो बदमाश तो बाइक से उतकर दुकान में चले जाते हैं. जबकि, एक बदमाश बाइक पर बाहर ही रूक जाता है. दुकान में घुसे बदमाशों में से एक बदमाश तमंचा निकालता है और सर्राफा कारोबारी पर तान देता है. सर्राफा कारोबारी भी बदमाशों से डरने के बचाय हिम्मत दिखाते उनसे भिड़ जाता है.
तभी एक बदमाश सर्राफा कारोबारी के सिर पर तमंचे के बट से वार कर देता है. जिससे सर्राफा कारोबारी लहूलुहान हो जाता और उसके सिर से खून भी निकलने लगता है. इसके बाद भी सर्राफा कारोबारी बदमाशों को आगे हार नहीं मानता है. आखिर में सर्राफा कारोबारी के साहस के आगे बदमाश हिम्मत हार जाते हैं और वो अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े होते हैं.
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि सर्राफा कारोबारी बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागता है, लेकिन बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. वहीं, इसके घटना के बाद सर्राफा कारोबारी आनन-फानन में जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचा. जहां उसने मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.