उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली बात पर भिड़े दो युवक, लोहे की रॉड से फोड़ दिया सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - RAMNAGAR YOUTH ARREST

लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मामूली बात पर हो गया था खून सवार

Police Arrested Accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 7:53 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. जिसे अब पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था. देखते ही देखते दोनों में खून सवार हो गया. जिसके चलते आरोपी ने युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया था.

मामूली विवाद पर फोड़ दिया सिर:जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह की है. जहां किसी बात पर दोनों युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी राम सिंह रावत ने मोहल्ला मोती महल निवासी पवन सती के सिर पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसमें पवन सती लहूलुहान हो गया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला मोती महल निवासी पवन सती ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उसी के मोहल्ले में रहने वाले राम सिंह रावत का उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद राम सिंह ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कोतवाल सैनी ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115, 324(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details