विकासनगर: इमरान हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने धूलकोट के जंगल के तिराहे से दबोचा है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
21 जनवरी को मिली थी इमरान की लाश:सेलाकुई पुलिस के मुताबिक, बीती 21 जनवरी को सेलाकुई थाना क्षेत्र के पीठ वाली गली में आसन नदी शमशान घाट के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जहां मृतक की पहचानइमरान पुत्र शब्बीर निवासी हसनपुर (सहसपुर) के रूप में हुई थी. मृतक के सिर पर आई चोटों को देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी.
चोरी के इरादे से आरोपियों के घर में घुसा था इमरान:वहीं, जांच पड़ताल के दौरान आस पड़ोस से लोगों और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 20 जनवरी की रात को इमरान ईदगाह के पास वाली बस्ती में चोरी करने के लिए साजिद के घर में घुसा था. जहां चोरी करने के दौरान घर के लोगों की नींद खुल गई. इस दौरान इमरान आसन नदी की ओर भागने लगा. तभी पीछा करते हुए साजिद और उसके बेटे ने इमरान को आसन नदी में पकड़ लिया. जिसके बाद वो उसे पकड़कर बस्ती में ले आए.
आरोपियों ने लाठी डंडों से इमरान को बुरी तरह से पीटा, गहरी चोट लगने से हो गई मौत:जहां इमरान की साजिद और उसके बेटे समेत मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की. ऐसे में गहरी चोट लगने से इमरान की मौत हो गई. इस मामले में शक होने पर पुलिस ने साजिद पुत्र शौकत को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.