उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स की पीट-पीटकर की थी हत्या, दो फरार आरोपी गिरफ्तार - Vikasnagar Imran Murder Case - VIKASNAGAR IMRAN MURDER CASE

Imran Murder Case Selaqui of Vikasnagar सेलाकुई इमरान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. ये आरोपी 7 महीने से फरार चल रहे थे. जबकि, इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानिए इमरान को क्यों उतारा था मौत के घाट?

VIKASNAGAR IMRAN MURDER CASE
इमरान हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 5:25 PM IST

विकासनगर: इमरान हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने धूलकोट के जंगल के तिराहे से दबोचा है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

21 जनवरी को मिली थी इमरान की लाश:सेलाकुई पुलिस के मुताबिक, बीती 21 जनवरी को सेलाकुई थाना क्षेत्र के पीठ वाली गली में आसन नदी शमशान घाट के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जहां मृतक की पहचानइमरान पुत्र शब्बीर निवासी हसनपुर (सहसपुर) के रूप में हुई थी. मृतक के सिर पर आई चोटों को देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी.

चोरी के इरादे से आरोपियों के घर में घुसा था इमरान:वहीं, जांच पड़ताल के दौरान आस पड़ोस से लोगों और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 20 जनवरी की रात को इमरान ईदगाह के पास वाली बस्ती में चोरी करने के लिए साजिद के घर में घुसा था. जहां चोरी करने के दौरान घर के लोगों की नींद खुल गई. इस दौरान इमरान आसन नदी की ओर भागने लगा. तभी पीछा करते हुए साजिद और उसके बेटे ने इमरान को आसन नदी में पकड़ लिया. जिसके बाद वो उसे पकड़कर बस्ती में ले आए.

आरोपियों ने लाठी डंडों से इमरान को बुरी तरह से पीटा, गहरी चोट लगने से हो गई मौत:जहां इमरान की साजिद और उसके बेटे समेत मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की. ऐसे में गहरी चोट लगने से इमरान की मौत हो गई. इस मामले में शक होने पर पुलिस ने साजिद पुत्र शौकत को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.

इमरान को मारकर शमशान घाट के पीछे रखा शव:पूछताछ साजिद ने बताया कि उसने अपने बेटे उमर, जावेद और मोहल्ले में रहने वाले सहबान समेत लोगों के साथ मिलकर इमरान के साथ मारपीट की. जिससे इमरान की मौत हो गई. जिसके बाद उन्होंने शव को शमशान घाट के पीछे रख दिया. सभी को इस मामलों में चुप रहने की सलाह दी गई थी.

पहले साजिद और सहवान हुए गिरफ्तार:वहीं, साजिद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडे को घटनास्थल से बरामद किया. पुलिस ने साजिद के साथ ही सहवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन हत्या की वारदात में शामिल दो अन्य लोग फरार हो गए. तब से फरार आरोपी चकमा देकर पुलिस के हाथ आने से बच रहे थे.

अब उमर और अमीर भी गिरफ्तार:इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 सितंबर की रात को फरार चल रहे दो आरोपियों में उमरपुत्र साजिद निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई मूल निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और अमीर पुत्र मांगा निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई को धूलकोट के जंगल के तिराहे से गिरफ्तार किया.

वारदात को छुपाने के लिए शमशान घाट के पीछे रखा शव:पूछताछ में पहले से गिरफ्तार आरोपी साजिद के बेटे उमर ने इमरान की हत्या करने के आरोप को स्वीकारा. उसने बताया कि आमिर के साथ मिलकर वारदात को छुपाने के लिए उन्होंने शव को शमशान घाट के पीछे रख दिया था. उधर, सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 12, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details