उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 महीने पहले हुई थी शादी, कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला 21 वर्षीय विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर आरोप - ROORKEE WOMAN DIED

21 साल की युवती की 4 महीने पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने कहा- ससुराल वाले अक्सर पीटते थे

ROORKEE WOMAN DIED
घटनास्थल पर जमा लोग. (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 4:49 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. उधर, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

कमरे में लटका मिला नवविवाहिता का शव:जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती की शादी करीब चार महीने पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी. मंगलवार सुबह नवविवाहिता का शव कमरे के मिला. सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप: घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव के पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी से दहेज की मांग कर उसे परेशान करते थे.

मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप:इतना ही नहीं, उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे. उनका आरोप है कुछ समय पहले भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उनकी बेटी मायके में रह रही थी. ससुराल पक्ष की तरफ से गांव के कुछ जिम्मेदार लोग उनकी बेटी को ससुराल ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अब ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है.

ससुराल पक्ष ने आरोप बताए निराधार:वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है. फिलहाल, झबरेड़ा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details