पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कुल्हाड़ी से चाचा को मारने गए भतीजा खुद ही शिकार बन गया. भतीजा जिस कुल्हाड़ी से चाचा मारने की गया था, चाचा ने वहीं कुल्हाड़ी भतीजे से छिनकर उसके पैर पर मार दी, जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि बाद में चाचा ही भतीजे को हॉस्पिटल लेकर गया और उसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये पूरा मामला जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के रावलगांव का है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत होकर मनोज अपने चाचा पूरन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने गया था. पूरन सिंह का कहना है कि उनका भतीजा शराब के नशे में लोगों के घरों में घुसकर चोरी और अभद्रता करता है. सोमवार देर शाम भतीजा मनोज कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस गया था, जहां वो उन पर हमला करने वाला था. तभी अपने आप में बचाने के लिए पूरन सिंह ने भतीजे मनोज के पैरों ही कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.