काशीपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा 12 जनवरी को विशाल बाइक रैली निकालेगी. इस रैली के माध्यम से युवाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर नगर निगम मेयर सीट के प्रत्याशी दीपक वाली को समर्थन दिया जाएगा. ये जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने दी है.
बता दें कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा काशीपुर द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर नगर निगम मेयर सीट के प्रत्याशी दीपक वाली को समर्थन दिया जाएगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने प्रेस वार्ता का आयोजन रामनगर रोड स्थित मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय पर किया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि इस रैली में भारतीय जनता युवा मोर्चा 1200 बाइकों के साथ काशीपुर की सड़कों पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी दीपक वाली की प्रचंड जीत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर उतर चुका है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी छोड़कर युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है.
इससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम पद का चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. बीते दो दिन पूर्व कांग्रेस के तीन बड़े चेहरे जो कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उन सभी को संगठन का अच्छा अनुभव है, जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को चुनाव और 12 जनवरी को होने वाली बाइक रैली में मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-