उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज पोल्ट्री फार्म में पत्थर से कुचलकर कर्मचारी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी - Sitarganj Poultry Farm Murder - SITARGANJ POULTRY FARM MURDER

Sitarganj Poultry Farm Worker Murder सितारगंज के लौका गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी गायब चल रहा है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Sitarganj Poultry Farm Murder
सितारगंज में कर्मचारी की हत्या (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 11:03 PM IST

पोल्ट्री फार्म में पत्थर से कुचलकर कर्मचारी की हत्या (फोटो- ETV Bharat)

रुद्रपुर:सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के लौका गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसके साथी यानी दूसरे कर्मचारी ने पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची सितारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम जगह-जगह दबिश दे रही है.

खून से लथपथ मिला लालता प्रसाद का शव:दरअसल, आज सुबह सितारगंज थाना पुलिस को पोल्ट्री फार्म मालिक ने एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले बरा गांव निवासी 45 वर्षीय लालता प्रसाद का शव पड़ा हुआ है. उसके सिर और चेहरे पर कई घाव के निशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पोल्ट्री फार्म के मालिक से जानकारी जुटाई तो पता चला कि पोल्ट्री फार्म में लालता प्रसाद और सुमंत कुमार निवासी बिहार काम करते थे.

पोल्ट्री फार्म मालिक रोजाना सुबह और शाम को पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण में जाता था. दोनों कर्मचारियों को भोजन देकर वापस लौट आता था. आज सुबह वो दोनों के लिए भोजन लेकर पोल्ट्री फार्म पहुंचा तो खून से लथपथ लालता प्रसाद का शव पड़ा हुआ था. जबकि, दूसरा कर्मचारी सुमंत कुमार मौके से फरार था.

उन्होंने बताया कि सुमंत कुमार हाल ही में उनके पास काम करने आया था. जिस कारण लालता प्रसाद उस पर खूब रौब जमाता था. आशंका जताई जा रही है कि बीती देर रात दोनों के बीच कोई विवाद हो गया होगा. जिस कारण सुमंत ने पत्थर मार-मार कर उसकी हत्या कर दी.

क्या बोले एसएसपी?उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम लौका स्थित एक पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले मजदूर की हत्या कर दी गई है. जबकि, दूसरा कर्मचारी मौके से फरार चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि फरार आरोपी ने लालता प्रसाद की हत्या की है. संदिग्ध की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 30, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details