उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेले में दिव्यांग युवक को चाकू से गोदकर किया घायल, संदिग्ध युवकों से पूछताछ में जुटी पुलिस - Disabled youth attacked in Rudrapur

Atria Fair in Rudrapur सिडकुल चौकी क्षेत्र में लगे अटरिया मेले में कुछ युवकों ने एक दिव्यांग युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं परिजनों ने मामले में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 7:10 PM IST

रुद्रपुर:सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित अटरिया मेले में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल युवक का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.

पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी स्थित अटरिया मेले में एक दिव्यांग युवक को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. युवक का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक दिव्यांग नंदू कोहली निवासी ट्रांजिट कैंप अटरिया मेले में घूमने गया था. कुछ युवकों ने जब उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया तो उसके द्वारा विरोध किया गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया.

इस दौरान एक युवक ने नंदू के पेट में चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि अटरिया मेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला होने की सूचना मिली थी. घायल का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है. परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-11 माह से फरार नशा तस्कर सुलेमान चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे, चाकू के साथ दो आरोपी भी धरे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details