लक्सर: विवाहिता की संदेहास्पद मौत के संबंध में एक वर्ष से फरार चल रहा झोलाछाप डॉक्टर ईश्वरपाल आखिरकार खानपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. दरअसल मामला 15 फरवरी 2023 का है, जब रेणु देवी नाम की गर्भवती महिला को उसके पति कुलदीप और ससुराल पक्ष के लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया था. गर्भवती का इलाज डॉक्टर ईश्वरपाल द्वारा किया जा रहा था, तभी 13 फरवरी 2023 को गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.आरोपी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिट्रेबिल नाम का अस्पताल गांव दाबकी मोड पर चलाता था और लोगों का इलाज करता था.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल किया था सीज: घटना के बाद रेणु के पिता हरीराम ने अस्पताल के संचालक ईश्वर पाल के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने और रेणु के पति कुलदीप सहित ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की जांच की. जिसमें अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया था. जिससे जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को सीज कर अस्पताल संचालक ईश्वर पाल के खिलाफ कार्रवाई की थी.