उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरा चुराकर भाग रहे कार सवार बदमाशों ने सिपाही को कुचला, इलाज के दौरान मौत

कौशांबी में बेखौफ बदमाशों ने कार से सिपाही को रौंद (Criminal car crushes policeman) दिया. वे बकरा चुराकर भाग रहे थे. पुलिस उनकी घेराबंदी कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 12:43 PM IST

बदमाशों ने कार से सिपाही को कुचल दिया.

कौशांबी :सरायअकिल इलाके में सोमवार की तड़के कार सवार कुछ बदमाश बकरी चुराकर भाग रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश एक पुलिसकर्मी को रौंदते हुए फरार हो गए. घटना में गभीर रूप से घायल सिपाही को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कई जिलों की पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

बकरा चुराकर भाग रहे थे बदमाश :पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके के बजहा गांव में सोमवार की तड़के बकरा चुराने की सूचना मिली. यह भी बताया गया कि तीन बकरे लेकर कार सवार बदमाश भाग रहे हैं. उन्होंने गांव के राहुल के यहां से ये बकरे चुराए थे. इस पर तिलहापुर चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार दुबे ने पटेल चौराहे पर घेराबंदी कर कार सवार बदमाशों को रोकना चाहा. इस पर बदमाश अवनीश को कुचलते हुए फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. गंभीर रूप से घायल सिपाही को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. वहां सिपाही की मौत हो गई.

बदमाशों की तलाश में लगी कई जिलों की पुलिस :पुलिस अधीक्षक, सीओ चायल समेत सरायअकिल पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. आसपास की की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले. 24 वर्षीय अवनीश कुमार दुबे बलिया जिले के बेल्थरा गांव के रहने वाले थे. अवनीश दुबे 2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे. उनकी तैनाती कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के तुलहापुर चौकी में थी. पुलिस विभाग की ओर से उनके बड़े भाई जगमोहन दुबे को घटना की जानकारी दे दी गई है. एसपी ने बताया कि थाना सरायअकिल में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश के लिए अन्य जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ें :नशीली चाय पिलाकर दो सगी बहनों से गैंगरेप मामले में नया मोड़, पुलिस बोली- फंसाने के लिए रची गई थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details