हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: रोहतक और दिल्ली दौरे पर सीएम नायब सैनी, उत्तर भारत समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 10:10 AM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

10:08 AM, 15 Jan 2025 (IST)

रोहतक दौरे पर सीएम नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक दौरे पर रहेंगे. यहां वो पंडित राम शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे.

10:07 AM, 15 Jan 2025 (IST)

दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होंगे नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक के बाद दिल्ली जाएंगे. वो दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होंगे. नायब सैनी दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल होंगे. दुष्यंत गौतम हरियाणा से पूर्व राज्यसभा सांसद हैं.

10:07 AM, 15 Jan 2025 (IST)

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम जारी है. आज सुबह दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के सभी जिलों में घना कोहरा देखने को मिला. शीतलहर के चलते लोग ठिठुरने को मजबूर हुए. कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट्स भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

10:06 AM, 15 Jan 2025 (IST)

हिसार के हांसी में युवक की हत्या

हिसार हांसी की देपल की ढाणी में एक युवक की हत्या कर दी . इस हत्या को दो युवकों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हत्यारे मृतक युवक की बाइक छीन कर फरार हो गए थे.

10:05 AM, 15 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में शख्स से 3 लाख 97 हजार की साइबर ठगी

फरीदाबाद में दयालपुर निवासी हेमेन्दर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें उनके बैंक खाते से 3 लाख 97 हजार रुपये उड़ा लिए गए. ये घटना तब हुई, जब उनके बड़े भाई ने गलती से जियो का गलत रिचार्ज कर दिया और रिफंड के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया.

10:04 AM, 15 Jan 2025 (IST)

जींद में हार्ट, लीवर, किडनी के लिए सिविल अस्पताल में आई नई मशीन

उचाना नागरिक अस्पताल में हार्ट, लीवर, किडनी की बीमारियों के टेस्टों को लेकर अब मरीजों को जींद, रोहतक नहीं जाना पड़ेगा. उचाना के नागरिक अस्पताल में 35 लाख रुपये की राशि खर्च करके फुली ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन की सुविधा शुरू हुई है. काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा इस मशीन की मांग की जा रही थी.

10:01 AM, 15 Jan 2025 (IST)

भिवानी 'छोटा भीम' ने जीती हॉकी प्रतियोगिता

भिवानी: भीम स्टेडियम में किसान युवा क्लब एवं हॉकी भिवानी की तरफ से सात दिवसीय सिक्स ए साइड हॉकी लीग कम नॉक आउट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया था. मंगलवार को फाइनल मुकाबला छोटा भीम व टीम शूटर के बीच हुआ. जिसमें प्रतियोगिता जीत ली.

10:00 AM, 15 Jan 2025 (IST)

विदेश जाने के लिए डंकी रूट ना अपनाएं युवा- कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि विदेशों में रोजगार के लिए अपने बच्चों को भेजते समय अभिभावक डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को ना अपनाएं. कबूतरबाजी करने वाले लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि युवा विदेश जाने के नाम पर किसी के चंगुल में ना फंसे.

9:59 AM, 15 Jan 2025 (IST)

जापानी डेलिगेशन ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने की मुलाकात

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की. इस दौरान हरियाणा में लगाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई. इस डेलिगेशन में फुमियो सशीडा, चेयरमैन, काजुनूबो मियाके, गुआन जैमिन, जनरल मैनेजर, एटीएल व सुमित शामिल रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता व विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details