बरेली : मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बेटे ने आपा खो दिया. ईंट से सिर कूचकर प्रेमी की हत्या कर दी. शनिवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार की सुबह गांव की गली में प्रेमी की खून से लथपथ लाश मिली. सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर लिया है.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मामला इलाके के एक गांव का है. रविवार सुबह गांव के ही सरकारी स्कूल में रसोईया का काम करने वाले 45 वर्षीय महिपाल की खून से सनी लाश लाश की गली में मिली थी. सिर कूचकर उसकी हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की थी. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के 22 वर्षीय रिंकू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि शाहजहांपुर जिले का रहने वाला महिपाल पिछले 20 साल से गांव में रहता था. 10 साल पहले वह उसके घर में ही रहता था. इस दौरान मां के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गईं.