कानपुर : यातायात विभाग के आला अफसर चाहते हैं कि शहर में यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो. यातायात विभाग के कर्मी राहगीरों से बेहतर व्यवहार करें, लेकिन चौराहों पर खड़े ट्रैफिक विभाग के कर्मी आए दिन लोगों से भिड़ने को तैयार रहते हैंं. गुरुवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया. वरिष्ठ अधिवक्ता को होमगार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे वकीलों ने पुलिस अफसरों व कर्मियों को घेर लिया. बाद में आरोपी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पुलिसकर्मियों के समझाने पर माने अधिवक्ता : शहर के घंटाघर चौराहे पर अच्छी संख्या में लगातार वाहन चालक आते-जाते रहते हैं. होमगार्ड वीरेंद्र का आरोप है कि उसने वरिष्ठ अधिवक्ता को रांग साइड में आने पर अपनी ओर से टोका था. इस पर अधिवक्ता ने अभद्रता की. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता बृज का कहना है कि होमगार्ड ने पहले फोटो खींचने का प्रयास किया, उसके बाद बहस करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने पर अधिवक्ता मान गए.