हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में रिश्तेदारों ने शराब पिलाकर युवती से रेप करने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी महिला रिश्तेदार ने उसे दुग्ध संघ में ट्रेनिंग की बात कहकर अपने घर बुलाया था, लेकिन जब युवती आरोपी महिला के घर पहुंची तो उसने कहा कि किसी कारण से ट्रेनिंग रद्द हो गई थी.
इसके बाद आठ जून को महिला अपने दो दोस्त भास्कर, प्रशांत और पीड़िता के साथ घूमने गई. आरोप है कि यहां एक रेस्टोरेंट में उन्होंने खाना खाया, जहां आरोपियों ने उसे झूठ बोलकर कोल्ड ड्रिंक के नाम पर शराब पिलाई. रेस्टोरेंट से लौटने के बाद सभी एक कमरे में सो गए.