उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ा भारी, शादी की जिद पर अड़ा बिहार का युवक, बोला- वायरल कर दूंगा अश्वलील फोटो - Instagram Friend Threat Haldwani - INSTAGRAM FRIEND THREAT HALDWANI

Haldwani Instagram Friend Threat to Girl हल्द्वानी की युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना भारी पड़ गया है. अब युवक शादी करने की जिद पर अड़ गया है. आरोप है कि युवती को शादी न करने पर वो अश्वलील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. वहीं, अब परेशान होकर युवती थाने पहुंची है.

Kotwali Haldwani
कोतवाली हल्द्वानी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 11:00 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर बिहार के युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया है. बिहार का युवक अब इस युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है. इतना ही नहीं शादी न करने पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिस पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, हल्द्वानी पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी की 23 वर्षीय युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक से हुई थी. इस दौरान उनके बीच बातचीत हो रही. अब युवक उससे शादी करने का जिद कर रहा है, लेकिन वो शादी के लिए मना कर रही है. इसके बावजूद युवक नहीं मान रही है.

युवती का आरोप है कि युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर उससे शादी नहीं करेगी तो वो उसकी निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिसके बाद युवती मानसिक तनाव में है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार से आकर हल्द्वानी में युवती से मुलाकात भी कर चुका है. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती का कहना है कि युवक के दबाव में आकर वो मानसिक रूप से परेशान हो गई है. युवक उससे शादी करने के लिए लगातार भी धमकी दे रहा है. मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक कहना है कि युवती के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच महिला कांस्टेबल को सौंपी गई है. जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details