रामनगर:कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि जब उसने युवक से शादी के लिए बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.
चार साल से बना रहा था हवस का शिकार:गौर हो कि रामनगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर चार साल से दुष्कर्म कर रहा था. युवती का आरोप है कि जब उसने युवक से शादी के लिए बात की तो वह मुकर गया. साथ ही युवक गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.