उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के जंगल में मिला वन विभाग के कर्मचारी का शव, एक महीने से चल रहा था लापता - Dehradun Dead Body Found

Forest Department Employee Body Found Dehradun आखिरकार एक महीने बाद लापता चल रहे वनकर्मी का शव बरामद हो गया है. शव ओखला गांव के जंगल में मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Forest Department Employee Body Found
जंगल में शव बरामद (फोटो सोर्स- पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 6:34 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र से लापता वन विभाग में कार्यरत युवक का शव ओखला गांव के जंगल में मिला है. शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को कोरोनेशन अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया दिया है. पुलिस की ओर से युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

दरअसल, बीती 10 अप्रैल 2024 को किद्दूवाला के सरकारी जंगलात कॉलोनी निवासी अंकित डोभाल ने रायपुर थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका भाई गौरव डोभाल (28 वर्ष) वन विभाग में कार्यरत है, जो घर से बिना बताए कहीं चला गया है. जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की. आज ठीक एक महीने बाद गौरव की लाश ओखला गांव के जंगल में मिला. जो एक पेड़ से लटका हुआ था. रायपुर थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय डोभाल ने दी.

उधर, सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव का हुलिया रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा गौरव डोभाल पुत्र भरोसेलाल निवासी रायपुर (देहरादून) से मिलता जुलता पाया गया. जिसके बाद शव की शिनाख्त के लिए अंकित डोभाल को मौके पर बुलाया गया.

वहीं, अंकित डोभाल ने मृतक की शिनाख्त गौरव डोभाल के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया दिया है. रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से हर पहलू की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details