देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र से लापता वन विभाग में कार्यरत युवक का शव ओखला गांव के जंगल में मिला है. शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को कोरोनेशन अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया दिया है. पुलिस की ओर से युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
दरअसल, बीती 10 अप्रैल 2024 को किद्दूवाला के सरकारी जंगलात कॉलोनी निवासी अंकित डोभाल ने रायपुर थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका भाई गौरव डोभाल (28 वर्ष) वन विभाग में कार्यरत है, जो घर से बिना बताए कहीं चला गया है. जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की. आज ठीक एक महीने बाद गौरव की लाश ओखला गांव के जंगल में मिला. जो एक पेड़ से लटका हुआ था. रायपुर थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय डोभाल ने दी.