उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - दुकान में लगी आग

Fire In Clothes Shop हल्द्वानी के हीरानगर में एक कपड़े के दुकान में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 10:50 AM IST

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

हल्द्वानी: शहर के हीरानगर स्थित एक कपड़े के दुकान (वीनस ट्रेडर्स) में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. दमकल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह:बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गौर हो कि हीरानगर स्थित वीनस ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम आवासीय मकान के दो मंजिल पर है. सुबह दुकान और गोदाम से धुआं निकलता देखा. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर बमुश्किल काबू पाया.
पढ़ें-मसूरी लंढौर बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान:लेकिन तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया था. मौके पर पहुंची हीरानगर पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही दमकल विभाग की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Feb 6, 2024, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details