लखनऊ में किसान का खेत में खून से लथपथ मिला शव लखनऊ:रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव में बुधवार को खेत में पानी लगाने गए किसान का शव खून से लथपथ मिला. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना देकर किसान को ट्रॉमा में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस के मुताबिक, किसान के पिता जगदेव निवासी जमूलिया ने बताया कि राजेश खेत में पानी लगाने गया था. खेत तक पाइप बिछा रहा था, तभी काली थार से कुछ लोगों ने उतरते ही राजेश पर धरदार हथियार से हमला बोल दिया और फरार हो गए. गांव के बाहर काम कर रहे मजदूर की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि राजेश खेत में खून से लथपथ पड़ा हुआ है. परिजनों ने राजेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, थार के मालिक दिलावरनगर निवासी इकरार ने बताया कि करन प्रतिदिन कार की सफाई करता है और फिर उसे कुछ दूर ड्राइव भी करता था. घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्डिंग भी है.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंच थार गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. डीसीपी पश्चिम राहुल राज में बताया कि थाना रहीमाबाद में जगदेव निवासी जमुलिया ने बताया कि उनका बेटा खेत में पानी लगाने गया हुआ था, तभी थार गाड़ी से चार पांच लोगों ने उतर कर धारदार हथियार से बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में एक्सीडेंट होने से मौत की बात सामने आई है. वहां मौजूद आई विटनेस व ग्राम प्रधान ने भी थार गाड़ी से एक्सीडेंट होने की बात कही है. जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:शर्मनाक : 11 और 14 साल के दो किशोरों ने 4 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत, फुसलाकर ले गए थे
यह भी पढ़ें:सर्विस सेंटर में घुसे बदमाशों ने गार्ड्स को बनाया बंधक, दो लग्जरी कारें और चार लाख के स्पेयर पार्ट्स लूट ले गए